------
"‘आता’ का प्रवेशांक सूचित करता है कि यदि नवोदित लेखनियों को तराशा गया और निरन्तर सक्रियता बनी रही, तो निश्चय ही विभाग लेखकों के उभारने का कारक बनेगा। विभाग और हिन्दी-दोनों के लिए ही यह सार्थक और शुभ होगा। भूतपूर्व छात्र भी इससे जुड़े रहें। मरी शुभकामनाएँ। राजीव जी विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं-वे मेरी ओर से इस प्रयत्न के लिए सराहना स्वीकार करें। सम्पादक और संपादन मण्डल तो सराहना के पात्र हैं हीं।"
- डाॅ. श्याम शंकर सिंह
सह-प्राध्यापक, हिन्दी विभाग
राजीव गाँधी विश्वविद्यालय
रोनो हिल्स, दोईमुख
अरुणाचल प्रदेश-791112
No comments:
Post a Comment