--------------
पहली मोशन फिल्म किसने बनाई (द हॉर्स इन मोशन, 1878)
पहली ‘होम मूवी’ कब बनी (राउंधे गार्डन सीन, 1888)
पहली शॉट आधारित सिनेमा किसने बनाई (मंकीशाइन्स नंबर 1, 1889-1890)
पहली कॉपीराइट फिल्म का निर्माण किसने किया (फ्रेड ऑट्स स्नीज, 1893-94)।
प्रोजेक्शन की गई पहली फिल्म कौन-सी है (वर्कर्स लीविंग द ल्यूमिरे फैक्ट्री, 1895)
और वह पहली फिल्म कौन है, जिसे दर्शकों को दिखाया गया (बर्लिन विंटरगार्टन नोवेल्टी प्रोग्राम, 1895)।
-----------
भारत में इस तरह के तथ्य थोड़े विवादित हैं। जानकारी के मुताबिक दादासाहब फाल्के (30 अप्रैल 1870-16 फरवरी 1944) ने भारत की पहली फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ बनाई। फाल्के की यह फिल्म तीन मई 1913 को मुंबई के जिस कोरोनेशन सिनेमेटोग्राफ में प्रदर्शित हुई थी, उसके एक वर्ष पहले अठारह मई 1912 को इसी हॉल में रामचंद्र गोपाल उर्फ ‘दादासाहब तोरणे’ (13 अप्रैल 1890-19 जनवरी 1960) की फिल्म ‘पुंडलिक’ दिखाई जा चुकी थी।
No comments:
Post a Comment