Tuesday, 7 June 2016

नेल्सन मंडेला के बारे में

------------
------- 
--
-
- हमें वैसी ही दुनिया बनाने का प्रयास करते रहना चाहिए, जैसा कि हम इसे बनाना चाहते हैं।
नेल्सन मंडेला
- प्यार से उनके पिता ने उन्हें ‘रोहिल्हाला’ कहा, जिसका अर्थ है-प्यारा किन्तु शैतान बच्चा। 

-नेल्सन मंडेलाः जन्मः 18 जुलाई, 1918; निधनः 05 दिसम्बर, 2013

-प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति, दक्षिण अफ्रिका(1994-99)

-रंगभेद की नीति के खिलाफ़ जीवन के 27 वर्ष रॉबिन द्वीप जेल में गुजारे।

- नवम्बर, 2009 में संयुक्त राष्ट्र ने हर साल 18 जुलाई को नेशनल मंडिला डे मनाने की घोषणा की। इस खास दिन के लिए यूएन ने खास अपील की, ‘‘67 मिनट दूसरों की मदद के लिए निकालें। अपने जीवन के 67 साल, जिन्होंने इंसानियत की मदद के लिए न्योछावर कर दिए, हम सबको उनके लिए इतना समय तो निकालना ही चाहिए।’।

- 1993 में नेल्सन मंडेला और डी. क्लार्क दोनों को संयुक्त रूप से शांति के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया। 

- 1990 में भारत सरकार की ओर से नेल्सन मंडेला को देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया।

- ‘कनवरसेशन माईसेल्फ’ नाम की किताब में नेल्सन मंडेला की वे चिट्ठियाँ शामिल हैं जो मंडेला ने 27 साल के कैद के दौरान लिखी थी।

No comments:

Post a Comment