Wednesday, 25 September 2019

रिपोर्टिंग और ट्रॉमा के ख़तरे

---


कई घटनाएँ ऐसी होती हैं जिनको कवर करने का असर रिपोर्टर की मानसिक सेहत पर पड़ सकता है. युद्ध, दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, क़ानूनी मुक़दमे आदि की रिपोर्टिंग के दौरान ऐसे ख़तरे हो सकते हैं. बीबीसी कॉलेज ऑफ़ जर्नलिज़्म के इस हिस्से में ट्रॉमा या सदमा लगने की स्थिति से बचने और उबरने के बारे में कुछ परामर्श दिए जा रहे हैं. 
पत्रकारों को ऐसी घटनाओं का गवाह बनने के लिए बुलाया जाता है जिनके प्रत्यक्ष अनुभव का अवसर दूसरे लोगों को शायद ही मिलता है. वे श्रोताओं की आँख और कान हैं और वे जो देखते और सुनते हैं वो दहलाने और सदमे में डालने वाला अनुभव हो सकता है.
ये समझना ज़रूरी है कि पत्रकार होने के साथ-साथ आप इंसान भी हैं. दरअसल, इंसान होना पत्रकारिता के केंद्र में है. आप जो घटना कवर कर रहे हैं उससे आप अप्रभावित नहीं रह सकते और इसमें कुछ भी ग़लत नहीं है.
मार्क ब्रेन ने पत्रकारिता में 30 वर्ष बिताए हैं, इनमें कुछ बतौर बीबीसी के विदेश संवाददाता के रूप में. वे एक रजिस्टर्ड मनोचिकित्सक और यूरोपियन सेंटर फ़ॉर जर्नलिज़्म एंड ट्रॉमा के संस्थापक हैं.
उनकी सलाह हैः
पत्रकार होने का ये मतलब नहीं है कि आपने किसी सुपरमैन की तरह कोई कवच पहना हुआ है कि आप निकले और बिना किसी तरह से प्रभावित हुए रिपोर्ट कवर करने लगें.
सबसे पहले, आप जिस काम को करने निकले हैं उसमें से इन बातों के बारे में अपने प्रति ईमानदार रहते हुए विचार करें –
  • ख़तरे
  • चुनौतियाँ
  • आपकी अपनी सीमाएँ
आप अपनी चिन्ताओं के बारे में सही लोगों से बात करें – आपकी अपनी सुरक्षा, आपका परिवार, आपका अपना विश्वास. बातचीत से मदद मिलती है, तो चुपचाप न रहें.
अंत में, उस रिपोर्ट का पता लगाएँ जिसे आपको कवर करना है. विस्तृत तैयारी होगी तो समय पर घबराहट नहीं होगी.
काम करें
आप एक ऐसी परिस्थिति में होंगे जहाँ आपके सामने मौत है, नाटकीय घटनाएँ हो रही हैं और अत्यधिक मानसिक तनाव है.
आप आराम से जिस जीवन में रह रहे थे, उससे बाहर चले आएँगे. एक रिपोर्टर के तौर पर आपके सामने चुनौती आएगी. एक इंसान के तौर पर आपके सामने एक चुनौती होगी.
कैसे सामना करें?
याद रखें, आपको एक काम करना है और ये महत्वपूर्ण है. आप एक पत्रकार हैं, बचावकर्मी नहीं. आप वहाँ रिपोर्टिंग करने गए हैं.
कई बार ये कठिन होगा. आपको कड़े फ़ैसले लेने होंगे. जैसे, क्या आपको किसी को बचाना चाहिए, या इंटरव्यू करना चाहिए?
इंसान कठोर होता है और पत्रकार ख़ास तौर पर ऐसा बन जाते हैं, पर इसके बावजूद आपको अपने आप को उस स्थिति के लिए तैयार करना होगा जो आप देखने जा रहे हैं.
केवल अपने आपको मज़बूत मान लेने भर से नहीं होगा.
ये समझने से कि आपको झटका लगेगा, आप प्रभावित होंगे और आप फिर इससे उबरेंगे और बाद में अपने साथियों से इस बारे में बात करेंगे...इनसे आपको मदद मिलने की संभावना अधिक होगी.
घर के पास
आप उस रिपोर्ट को कैसे कवर करेंगे जो आपको व्यक्तिगत रूप से प्रभावित करेगी? क्या होगा जब आप और आपका परिवार उस रिपोर्ट का हिस्सा हों?
मार्क ब्रेन कहते हैं कि इससे आपकी स्थिति बदल जाती है और इससे सकारात्मक और नकारात्मक, दोनों तरह का प्रभाव हो सकता है.
सकारात्मक प्रभाव ये है कि आप ध्यान देंगेः ये रिपोर्ट आपके लिए ख़ास अर्थ रखती है.
एक पत्रकार के तौर पर आपको सही तथ्य देना है, निष्ठा के साथ रिपोर्ट करनी है और अपने श्रोताओं को उसे समझाना है. इसमें आपको मदद मिलेगी यदि आपको लगे कि आप एक सार्थक काम कर रहे हैं.
दूसरी ओर आपको ये जानना होगा कि आपके अपने मसलों से आपके निष्पक्ष और स्वतंत्र रहने पर कहाँ असर पड़ सकता है.
यदि आप उदारता रखते हुए भी घटनाओं में लिप्त ना हों, केवल प्रत्यक्षदर्शी बने रहें, तो आप तक़रीबन संतुलित हैं.
सदमाः लक्षण
सदमे का असर चोट लगने के जैसा होता है. सदमे के लक्षण एक मानसिक घाव की तरह होते हैं. इन्हेँ मोटे तौर पर तीन श्रेणियों में बाँटा जा सकता हैः 
  1. मानसिक आघात
    आप किसी बात को दिमाग़ से नहीं निकाल पा रहे; परेशान करनेवाले दृश्य, स्मृतियाँ और डरावने सपने. 
  1. टालना
    आप कुछ ख़ास जगहों पर जाने से बचते हैं क्योंकि आपको डर लगता है कि वहाँ कुछ बुरा हो सकता है. और आप संवेदनाहीन हो जाते हैं; दूसरे के दुःखों का आपपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. 
  1. अत्यधिक तनाव
    आपका दिल तेज़ धड़कने लगता है, आप बिना किसी बात के पसीने-पसीने होने लगते हैं और आप किसी बात पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते क्योंकि आपका मन अस्थिर है.
यदि आप किसी स्नाइपर बंदूकधारी से बचने के लिए भाग रहे हैं, तो ऊपर लिखी सारी बातें होना बिल्कुल उचित है. पर यदि आप अचानक रात को अपने बिस्तर से उठें और आपकी चादर पसीने से भीगी हो, तो ये संकेत है कि आपके साथ हुई कुछ घटनाएँ आपको परेशान कर रही हैं.
अपना ध्यान रखें
आप जैसे अपने सामानों की देखभाल करते हैं वैसे ही आपको अपना भी ध्यान रखना चाहिए.
  • नींद पूरी करें
  • ठीक से और यथासंभव नियमित रूप से खाएँ
  • शराब और कैफ़ीनयुक्त पदार्थों से बचें
  • व्यायाम करें
  • ताज़ी हवा में साँस लें
  • आप सुपरमैन नहीं हैं – अपने अनुभवों के बारे में बात करें
हम बहुत सारे अनुभवों और विज्ञान के आधार पर ये जानते हैं कि अपने अनुभवों के बारे में बात करने से दिमाग़ और शरीर को मदद मिलती है और इस बात की आशंका कम होती है कि आप किसी सदमे से प्रभावित हो जाएँगे.
गंभीर रहें
समाचार संगठन अब सदमे के बारे में दस साल पहले की तुलना में अधिक गंभीर रहते हैं. मगर अभी भी राह लंबी हैः
यदि आपने किसी को ख़तरनाक इलाक़े में भेजा, जैसे ऐसी जगह जहाँ एस्बेस्टस है या परमाणु प्लांट, या कोयले की खदान, तो वहाँ आपको ज़रूरी सतर्कता बरतनी चाहिए.
ऐसे ख़तरनाक जगहों पर शरीर सुरक्षित रखने की जानकारियाँ देने के लिए तो ट्रेनिंग कोर्स हैं.
मगर मानसिक असर के बारे में?
“सदमा” पत्रकारों के लिए एक पेशागत जोखिम है क्योंकि वो इस बात के प्रत्यक्षदर्शी होते हैं कि इंसान या प्रकृति दूसरे इंसानों के साथ क्या कर सकती है.
लड़ाई वाले इलाक़ों में पत्रकारों मारे जाते रहेंगे और उन्हें मानसिक चोट लगती रहेगी.
ये उस काम का हिस्सा है जो हम करते हैं. जैसे सैनिकों के लिए ये सच है, जैसे अग्निशमन दस्ते के लिए, जैसे पुलिसकर्मियों के लिए - वैसे ही हमारे लिए भी.
हम घटनास्थल पर सबसे पहले पहुँचनेवाले पेशेवर श्रेणी के लोग हैं. इसलिए ये संस्थानों का क़ानूनी दायित्व है कि वे पत्रकारों का ध्यान रखें.
मदद माँगने में कोई बुराई नहीं
सबसे पहले मददगार आपके अपने सहकर्मी होते हैं. अधिकतर लोग अपने परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों की सहायता से सदमे से उबर पाते हैं.
यदि आप बुरे वक़्त से गुज़र रहे हैं तो आप अपने दोस्तों, सहकर्मियों, परिवार से बात करें, ऐसे लोगों से जिनपर आप विश्वास करते हैं और जो आपकी बात सुनेंगे. और आपको ऐसा ही अपने दूसरे सहकर्मियों के लिए भी करना चाहिए. आपको उनकी तकलीफ़ों के बारे में सुनने के लिए तैयार रहना चाहिए.
मगर कई बार आपको किसी पेशेवर व्यक्ति की मदद की ज़रूरत होती है. ये जानने के संकेत हैं -
  • डरावने सपने
  • स्मृतियाँ
  • अत्यधिक शराब पीना
  • अकेले और चुप रहना

Tuesday, 10 September 2019

प्रयोजनमूलक हिंदी के विद्यार्थियों के नाम सम्बोधन

प्रिय विद्यार्थियों,

नए सत्र की हार्दिक शुभकामना!

प्रयोजनमूलक हिंदी डिप्लोमा पाठ्यक्रम का उद्देश्य राजाभाषा का जानकार, कार्यालयी पत्राचार में कुशल, कामकाजी भाषा के हिंदी रूप में दक्ष तथा अच्छे मीडिया प्रोफेशनल तैयार करना है।

सिर्फ मीडिया के क्षेत्र में प्रयोजनमूलक हिंदी की भूमिका को देखें, तो आपके लिखे में दम हो। बोले में प्रभाव हो। लिखित शब्दावली और व्यक्त विचार में भाषा सम्बन्धी त्रुटियाँ अधिक न हो। आपकी आवाज़ और उस पर अपना नियंत्रण भरपूर हो। बेवज़ह हँसना अथवा अनर्गल संवाद न हो। साक्षात्कार यानी इंटरव्यू लेते समय ध्यान रखें कि जिससे इंटरव्यू कर रहे हैं उसके बारे में सामान्य जानकारी है। कवि को कहानीकार नहीं बता सकते हैं। तबलावादक को सितारवादक नहीं कह सकते हैं।

इसी तरह समाचार लिखने का ढंग रेडियो समाचार वाचन के तरीके से भिन्न होगा। टेलीविज़न के कार्यक्रम में नाटकीयता अधिक होगी जबकि रेडियो जॉकी के बोल और उच्चारण में पर्जेंस अॉफ माइंड तथा सेंस अॉफ ह्युमर अधिक।

मीडिया प्रोफेशनल को चूक करने की छूट नहीं मिलती है। वह तथ्यों, सूचनाओं एवं घटनाओं से छेड़छाड़ नहीं कर सकता है। वह पब्लिक प्लेटफ़ॉर्म पर है। शब्द-चयन में सावधानी आवश्यक है। क्रॉस-चेक/फैक्ट-चेक करना जरूरी है। गंभीरता के साथ स्वभाव में सख्ती और लहजे में कड़ाई भी होना चाहिए। ख़बर भीतर से निकालने का गुण होना चाहिए। विश्वसनीय स्रोतों को तलाशना और नए-नए सम्बन्धों को बनाना पड़ता है।

मीडिया प्रोफेशनल की सामाजिक जवाबदेही से कहीं अधिक व्यक्तिगत जवाबदेही होती है। उसे अपने प्रति बेहद सजगता और सावधानी बरतनी पड़ती है। नज़र को तेज करना पड़ता है। लिखे और बोले में मास्टरी तो परम आवश्यक है। इसके लिए खूब पढ़ना और लिखना होता है। पढ़े-सुने हुए विषय पर अपने तरीके से विचार करना होता है। तब जाकर बात बनती है। तभी हम मीडिया प्रोफेशनल बन पाते हैं। आजकल अंग्रेज़ी भाषा का ज्ञान अत्यंत आवश्यक हो गया है। अनुवाद करना आना चाहिए। अंग्रेज़ी से हिंदी या फिर हिंदी से अंग्रेज़ी।

आइए, कक्षा शुरू कीजिए। मीडिया प्रोफेशनल ही नहीं हिंदी भाषा के क्षेत्र में रोजगार/अवसर की जितनी संभावनाएं हैं; उन सबके लिए खुद को योग्य बनाइए। आपके अध्यापक का काम कक्षा के बाहर ख़त्म हो जाता है जबकि आपका शुरू होता है।

अपना और अपने समय का ख़्याल रखिए। आज आपके पास बहुत कुछ नहीं है, कल आप चाहें तो सबकुछ हो सकता है।

- डाॅ. राजीव रंजन प्रसाद
कोर्डिनेटर (i/c), प्रयोजनमूलक हिंदी
हिंदी विभाग, राजीव गाँधी विश्वविद्यालय
वाराणसी-791 112
rrprgu@gmail.com