Thursday, 2 November 2017

4NET

-------------------------------------
Memory Unit of Ciomputer : 
  • bit A single binary digit, that can have either value 0 or 1.
  • 1 byte 8 bits.
  • 1 nybble 4 bits.
  • 1 word 32 bits
  • 1 halfword 16 bits
  • 1 doubleword 64 bits
--------------------------------------- 
http://sciencegk.blogspot.in/2015/05/environment-quiz.html
1
प्रश्न- ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए सड़क किनारे हरे पौधों को लगाने को क्या कहा जाता है?


उत्तर: ग्रीन मफलर

2
प्रश्न- कौनसी गैस वायुमण्डल की स्थायी गैस नहीं है?


उत्तर: कार्बन डाई आक्साइड

3
प्रश्न- विश्व पर्यावरण दिवस किस दिन मनाया जाता है?


उत्तर: जून 5

4
प्रश्न- 'वन पारिस्थितिकीकिस प्रकार के पारिस्थितिकी तंत्र का उदाहरण है?


उत्तर: प्रौढ़ पारिस्थितिकी तंत्र

5
प्रश्न- ओजोन संरक्षण दिवस किस दिन मनाया जाता है?


उत्तर: 16 सितंबर

6
प्रश्न-  विश्व वन दिवस किस दिन मनाया जाता है?


उत्तर: 21 मार्च

7
प्रश्न- विश्व पशु दिवस किस दिन मनाया जाता है?


उत्तर: 4 अक्टूबर

8
प्रश्न- सर्वप्रथम हरितगृह प्रभाव (ग्रीन हाउस इफेक्ट) को बताने वाला वैज्ञानिक कौन था?


उत्तर: आर्थीनियस

9
प्रश्न- भारत में पर्यावरणीय योजना हेतु कौनसा संगठन कार्य करता है?


उत्तर: नीरी (राष्ट्रीय पर्यावरणीय अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान)

10
प्रश्न-  नीरी (राष्ट्रीय पर्यावरणीय अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान) किस नगर में है?


उत्तर: नागपुर

11
प्रश्न- मेघ गर्जन वायुमण्डल की किस परत में होता है?


उत्तर: क्षोभ मण्डल

12
प्रश्न- किस नदी में 'गेवियलिस' (घड़ियाल) बहुतायत में पाया जाता है?


उत्तर: गंगा

13
प्रश्न- भारत में "मरुस्थल की राजधानी" किसे कहा जाता है?


उत्तर: जैसलमेर

14
प्रश्न- चिपको आंदोलन के जनक कौन हैं?


उत्तर: सुंदरलाल बहुगुणा

15
प्रश्न- सुंदरलाल बहुगुणा द्वारा शुरू किये गए चिपको आंदोलन का नारा है?


उत्तर: पारिस्थितिकी ही स्थायी अर्थव्यवस्था है

16
प्रश्न- नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रणेता नेता कौन है?


उत्तर: मेधा पाटकर

17
हाईग्रोमीटर से किसका मापन किया जाता है?


उत्तर: वायुमंडल की आर्द्रता का

18
स्वर्णिम क्रांति किससे संबंधित है?


उत्तर: उद्यान कृषि

19
मच्छर भागने वाली दवाओं में कौनसा सक्रिय रसायन होता है?


उत्तर: एलीथ्रीन

20
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम का मुख्यालय कहाँ स्थित है?




उत्तर: नैरोबी (केन्या)

No comments:

Post a Comment